श्री आनंदपुर साहिबः गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब में बीते दिन गांव अगमपुर निवासी आम आदमी पार्टी के नेता नितिन नंदा पर गोलियां चलाई गईं। मामले की जानकारी देते हुए नितिन नंदा के भाई हरि कृष्ण नंदा ने बताया कि नितिन अगमपुर गांव स्थित मंदिर में खाना खा रहे थे, तभी उन पर हमलावारों द्वारा 2 गोलियां चलाई गईं।
वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व डीएसपी दिलशेर सिंह राणा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए रूपनगर के एसएसपी गुलनीत खुराना ने बताया कि दिलशेर सिंह राणा आज कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उसे रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष 3 की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसएसपी गुलनीत खुराना ने बताया कि इस घटना के दौरान इस्तेमाल की गई पिस्तौल पुलिस ने बरामद कर ली है। इस मौके पर एसपी गुरदीप सिंह गोसल, डीएसपी जशनदीप सिंह, थाना प्रमुख दानिशवीर सिंह और चौकी इंचार्ज जसमेर सिंह भी मौजूद थे।