पठानकोटः केंद्र सरकार की ओर से लिए गए कई लिए फैंसलों को लेकर विरोधी पार्टियों में रोष पाया जा चुका है। जिसके कारण केंद्र पर विरोधी पार्टियां कई बार गंभीर आरोप भी लगा चुकी है। वहीं अब केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा स्कीम के तहत जो काम लोगों को दिए जा रहे थे अब इस स्कीम का नाम बदलने का ऐलान कर दिया गया है जिसके चलते विरोधी पार्टियों केंद्र सरकार को घेरने लगी है।
इसी कड़ी के तहत आज पठानकोट में कांग्रेस द्वारा करवाए गए एक प्रोग्राम में विशेष तौर पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधान सभा हल्का दीनानगर से विधायक अरुण चौधरी मैं केंद्र सरकार को करने हाथों लिया और तीखे प्रहार किए। इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक अरुण चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार अपने तानाशाही रवैया के कारण कई सालों से चले आ रहे सड़कों के नाम या फिर चलाई गई स्कीमों के नाम बदलने लगी है।
उन्होंने कहा कि मनरेगा स्कीम के तहत जो काम करवाए जाते थे उसमें सरकार ने स्कीम का नाम बदलने की घोषणा की है जो कि सरासर गलत है। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा और जो तानाशाही फरमान जारी किए हैं उन पर भी तंज कसे हैं।