अमृतसर: आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लेते पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को पंजाब का नया मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है। नियुक्ति के तुरंत बाद धालीवाल सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे और माथा टेककर वाहेगुरु का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे वे गुरु रामदास जी की कृपा से पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ निभाएंगे। धालीवाल के मुताबिक, उनकी पहली जिम्मेदारी होगी कि पार्टी की जनहितैषी नीतियों और लोक-संबंधी कार्यक्रमों को मीडिया के माध्यम से सही और स्पष्ट रूप से जनता तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि यह पद केवल स्थिति नहीं, बल्कि आने वाले 2027 के चुनावी साल को देखते एक बड़ी चुनौती भी है।
तरनतारन में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत पर धालीवाल ने कहा कि यह नतीजे साफ दर्शाते हैं कि लोगों ने विकास को वोट दिया है। उनके अनुसार यह जीत न केवल सरकार के काम की मुहर है, बल्कि यह भी साबित करती है कि माझा के लोग धार्मिक और जातिगत राजनीति को पूरी तरह नकार चुके हैं। उन्होंने अकाली दल पर निशाना साधते कहा कि गैंगस्टरों और नशा माफिया की जड़ें अकाली शासन के दौरान ही पड़ी थीं और तरनतारन के नतीजे इस तथ्य को और स्पष्ट कर देते हैं।
कांग्रेस को लेकर धालीवाल ने कहा कि राजा वडिंग और अन्य नेताओं के बयान ‘बेकार’ हैं, और उनका दावा है कि 2027 तक पंजाब में कांग्रेस लगभग समाप्त हो जाएगी। आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी एक बार फिर ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी और माझा AAP का सबसे मजबूत गढ़ बनेगा।