पठानकोटः भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं, ताकि देश के लोग चैन की नींद सो सकें। इन जवानों की वजह से ही हम स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस लेते हैं। इसी के चलते इनका सम्मान करना बहुत जरूरी हो जाता है, लेकिन जब देश की सीमाओं की रक्षा करने वालों के प्रति पुलिस का तिरस्कार भारी पड़ जाए तो उसका विरोध होना लाजिमी है। ऐसी ही एक घटना पिछले दिनों पटियाला में घटी जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों ने एक कर्नल और उसके बेटे के साथ मारपीट की।
इस शर्मसार घटना के बाद से पूरे पंजाब के लोगों में रोष व्याप्त है जिसके चलते लोग उन पुलिस कर्मियों का विरोध कर रहे हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी घटना का विरोध पठानकोट जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिल रह है, जहां पूर्व ब्रिगेडियर प्रलाद सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कर्मचारियों को खानापूर्ति करने के आरोप में निलंबित किया गया है, जबकि उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि पुलिस विभाग जांच न करे और इस संबंध में जांच सीबीआई या मानवाधिकार आयोग से जांच करवाई जाए।