कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने जीतने वाले उम्मीदवारों को किया सम्मानित
पठानकोट। जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत को 2027 का सेमीफाइनल कहा जा रहा है। AAP नेताओं ने कहा कि राज्य में चुनाव प्रक्रिया बिना किसी भेदभाव के हुई है और लोगों ने AAP पार्टी को पूरा प्यार दिया है। वहीं, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने भोआ विधानसभा क्षेत्र में अपने घर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। जहां जीतने वाले उम्मीदवारों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनावों की तरह इन चुनावों में भी लोगों ने पूरा प्यार दिया है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भोआ विधानसभा क्षेत्र में आने वाली सभी पांच जिला परिषद सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। वे जीतकर आए हैं, उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि चुनावों में किसी तरह की कोई हेराफेरी नहीं की गई, न ही किसी की एप्लीकेशन रिजेक्ट की गई। इन चुनावों के ज़रिए पंजाब के लोगों ने यह साबित कर दिया है कि पंजाब के विकास की बात करने वाली पार्टी को ही सत्ता में बैठने का हक है।