चंडीगढ़ः पंजाब विधान सभा का विशेष सत्र आज आनंदपुर साहिब में किया जा रहा है। इस विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत सत्ता पक्ष के सभी विधायक आनंदपुर साहिब पहुंचे। इतिहास में पहली बार पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र चंडीगढ़ से बाहर श्री आनंदपुर साहिब की धरती पर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को याद करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
इस एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को लेकर सरकारी प्रस्ताव पेश करेंगे। विधान सभा के स्पीकर कुलतार संधवां ने पहले ही स्पष्ट कर दिया हैं कि इस सत्र के दौरान कोई और सरकारी कामकाज नहीं होगा। स्पेशल सेशल गुरु साहिब को समर्पित किया गया। इस स्पेशल सेशन में आंनदपुर साहिब को लेकर विशेष ऐलान किया गया।