मोहालीः रिहायशी इलाके में एक मकान लेकर गंदगी में गोल गप्पे, समोसे और अन्य वस्तुओं बनाई जा रही थी जिसकी सूचना फूड सप्लाई विभाग को लगने पर विभाग की टीम ने मकान में दबिश दी। इस दौरान टीम को वहां हर जगह गंदगी का आलम दिखा। इसी के साथ रिहायशी इलाके में कमर्शियल सिलेंडर का भी उपयोग किया जा रहा था जोकि नियमों के विरुद्ध है। इसी के चलते खाद्य आपूर्ति अधिकारियों ने सिलेंडर जब्त कर आगामी कार्रवाई के लिए हायर ऑफिसर्स को सूचित कर दिया है।
जानकारी देते हुए फू़ड स्पलाई टीम की इंदू बाला ने बताया कि उन्हें एलआईसी कॉलोनी से शिकायत मिली थी कि रोजाना इस घर में कई सिलेंडर उतरते हैं जिस पर टीम मौके पर रेड के लिए पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने जब आकर जांच की तो यहां कोई भी सामान हाइजीनिक तरीके से नहीं बनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि हर जगह गंदगी का आलम था जिससे लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि ये सारा सामान कृष्णा चाट भंडार के लिए तैयार किया जा रहा था। टीम ने 10 सिलेंडर अपने कब्जे में लिए हैं, जिनमें 6 घरेलू और 4 कमर्शियल हैं। उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाई के लिए हायर ऑफिसरों को सूचित किया जाएगा।
इलाका निवासी दविंद्र सिंह बैंस ने बताया रिहायशी इलाके में इस तरह का गोदाम होने के चलते उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि उनके सीवरेज इनकी वजह से हमेशा जाम ही रहते थे जिससे इलाके में बदबू का माहौल बना रहता था जिसके चलते इलाका निवासों ने आपस में बैठक करके इसकी शिकायत फू़ड स्पलाई विभाग को दी जिसके बाद टीम ने यहां दबिश की है। उन्होंने मांग की कि यहां पर कोई भी कमर्शियल एक्टिविटी न की जाए जिससे कि मोहल्ला निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़े।