मोगाः पंजाब में कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के कारण विजिबिटली भी जीरो है, जिसके चलते सड़क हादसों की घटनाओं में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं जिले के कस्बा कोट ईसे खां के पास दाना मंडी के नज़दीक हुए भयानक सड़क हादसे में 2 से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की बुरी तरह कुचलकर मौत हो गई। मौके पर जुटी जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ जब मोगा रोड पर दूध से भरा ट्राला कंडा करवाने के लिए सड़क रोककर खड़ा था। ट्रैफिक रुकने के कारण एक मोटरसाइकिल सवार को रुकना पड़ा।

इस दौरान पीछे से बजरी से भरा घोड़ा-ट्राला आकर पहले ट्राले से टकरा गया और बीच में खड़ी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसके साथ ही पीछे से एक और कार आकर दूसरे ट्राले से टकराई। घटना में 3 कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।