फिरोजपुरः पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने हजारों परिवारों को उजाड़ दिया है। इसी बर्बादी की एक दर्दनाक तस्वीर फिरोजपुर जिले के गांव छीने वाले झुग्गी से सामने आई है, जहां एक पिता की बेटी की शादी के सपने पानी में बह गए हैं। गांव के निवासी बिट्टू सिंह की बेटी किरण की शादी अक्टूबर महीने में तय थी। मंगनी एक महीने पहले हो चुकी थी और पूरे परिवार में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन बाढ़ ने न केवल उनका घर उजाड़ दिया, बल्कि उनकी खेती की जमीन और फसल को भी तबाह कर दिया।
पिता बिट्टू सिंह ने बताया कि बेटी की शादी के लिए हमने फसल को बेटे की तरह पालकर बड़ा किया था। सोचा था कि फसल बेचकर शादी की तैयारियां करेंगे, लेकिन बाढ़ ने हमारी जमीन ही निगल ली। अब तो घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है, शादी की तो बात दूर ही रह गई।
परिवार का हाल देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं। बिट्टू की पत्नी भी इस दुःख से टूट चुकी हैं और अब एक ही उम्मीद बची है। कि कोई आगे आए और मदद करे ताकि बेटी का कन्यादान हो सके। बेटी किरण, जो अगले महीने दुल्हन बनने वाली थी, इस समय गम में बैठी है। उसने कहा कि हमने जो भी सपने देखे थे, सब बर्बाद हो गए। हमारी फसल, जमीन और सारी उम्मीदें सतलुज नदी के साथ बह गईं। अब न शादी संभव है, न कोई सहारा बचा है। भाई हैंडीकैप है और परिवार की जिम्मेदारी मुझ पर ही थी। परिवार ने सरकार और समाजसेवी संस्थाओं से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए ताकि बेटी की शादी हो सके और वे सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।