फिरोजपुरः जिले में बीते दिन बाइक सवार शूटरों द्वारा गोली चलाकर फरार होने के मामले में पुलिस ने 5 घंटे में सुलझाकर चौकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, इस मामले में पुलिस ने गहनता से जांच की और पता चला कि यह मामला फर्जी था। गौर हो कि जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अस्पताल में एक युवक द्वारा दावा किया गया कि उसके ऊपर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए शूटरों ने फायरिंग की और उसके पैर में गोली लगी। फ़ायरिंग की खबर सुनकर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था।
मामला डीजीपी तक पहुंच गया था। जिसके बाद एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने मामले की जांच के लिए सीआईए और अन्य टीमों को लगा दिया। एसएसपी ने बताया कि जांच दौरान मौके का मुआयना किया गया तो मामला और संदेहास्पद हो गया। जब एक आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने सारे मामले का खुलासा कर दिया। उसने बताया कि वह एक ग्लॉक पिस्टल लेकर आया था और उसकी डिलीवरी देनी थी, लेकिन गाड़ी में पिस्टल चेक करने के दौरान चल गई। आरोपी ने खुलासा किया कि यह पिस्टल कुलबीर सिंह का था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया मेड ग्लॉक पिस्टल अवैध थी।
इस कारण उन्होंने एक फिल्मी स्टाइल में फ़र्ज़ी कहानी रची कि दो शूटर्स मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन पर फायरिंग कर फरार हो गए। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक अतिरिक्त हथियार एक्ट के तहत पहले ही मुकदमा दर्ज है। अपनी गलती छुपाने के लिए झूठी फायरिंग की साजिश रची गई थी। इसी के साथ ही उनके पास से ग्लॉक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि यह पिस्टल इन लोगों ने सीमा पार से मंगवाकर आगे सप्लाई किया या फिर किसी और से यह पिस्टल लाकर आगे सप्लाई करते हैं, क्योंकि पहले भी एक आरोपी पर अवैध हथियार एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।