पठानकोटः अयोध्या में बने राम लला की मूर्ति प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर पूरे भारत में त्योहार का माहौल देखने को मिला, जिसके चलते लोगों ने अपने-अपने तरीके से इस दिन को मनाया। हर तरफ भगवान राम के भजन गूंज रहे थे और इस मौके पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में विभिन्न तरह के लंगर भी लगाए।
इस संबंध में जब श्रद्धालुओं से बात की गई तो स्थानीय मंगत राम और विकी महाजन ने कहा कि आज का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल आज ही के दिन अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी और आज इस स्थापना दिवस के मौके पर सभी सनातनियों द्वारा इस दिन को बहुत उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पठानकोट में श्रद्धालुओं ने विभिन्न तरह के लंगर लगाए और लोग दीवाली की तरह इस त्योहार को मना रहे हैं। श्रद्धालुओं ने कई मंदिरों में दीपमाला की और मंदिरों में सारा दिन श्री राम नाम की गूंज रही।