अमृतसरः पंजाब के अमृतसर शहर में एक घर के बाहर दो युवकों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस घटना की एक सीसीटीवी भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक एक्टिवा पर सवार होकर घर के बाहर एक्टिवा खड़ी कर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया ओर वहां से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते दो युवक ने देर रात करीब 11 बजे एक्टिवा पर सवार होकर आए और घर के बाहर खड़े होकर फायरिंग करनी शुरू कर दी। यह घटना वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस फायिरंग की घटना से इलाका निवासियों में ड़र का माहौल बना हुआ है। फायरिंग करने के बाद युवक वहां से गोलियों के खोल इक्ठ्ठे कर वहां से फरार हो गए। उक्त मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर मामले की जांच शुरू कर दी।
