अमृतसरः आज अमृतसर मेडिकल कॉलेज के बाहर फायरिंग की एक गंभीर घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व अकाली नेता अनवर मसीह के बेटे जोएल अनवर को निशाना बनाया गया है। अज्ञात युवकों ने अचानक जोएल अनवर की कार पर फायरिंग कर दी। हालांकि जोएल अनवर को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घटना में उसे कुछ चोटे आई हैं। इस दौरान इलाके में भी हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि जोएल अनवर के पिता अनवर मसीह इस समय 195 किलो हेरोइन के एक हाई-प्रोफाइल केस में गुजरात जेल में बंद हैं। इस बैकग्राउंड के कारण हमले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को सुरक्षित कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
वहीं मौके पर मौजूद अनवर मसीह ने बताया कि गाड़ी मोड़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। वह अपने परिवार के साथ किसी काम से जा रहे थे कि फतेगढ़ चूड़िया के मोड़ पर गाड़ी मोड़ने को लेकर दूसरा पक्ष उनसे बहस करने लगा और बाद में गाड़ी के बाहर आकर उसने धमकी दी कि वह गोली मार देगा। इस दौरान उनकी मां डर गई और उन्होंने मुझे वापस गाड़ी में आने के लिए कहा और हम वहां से चले गए। बाद में गंडा सिंह के पास पहुंचे तो पीछे से हमलावरों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान गाड़ी को गोलियां लगी हैं। उन्होंने बताया कि हमले का वीडियो भी उनके पास है और उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जो लोगों को डराने के लिए हथियारों का अवैध इस्तेमाल करते हैं।
मेडिकल कॉलेज के पास के इलाके के सभी CCTV कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। पुलिस टीमें हमलावरों की तलाश तेज कर रही हैं और इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।