अमृतसर: दरबार साहिब के पास ढोली मल्ला बाज़ार में स्थित एक नए होटल में रात के समय गोलीबारी और तेज हथियारों से हमले की घटना सामने आई है। जानकरी के अनुसार कुछ दिन पहले ही लवप्रीत नामक युवक ने उक्त होटल किराए पर लिया था, लेकिन होटल पर हुई गोलीबारी के हमले से इलाके में खौफ़ फैल गया है।
Golden Temple के नजदीक Firing से फैली दहशत pic.twitter.com/FgaAVpsFSz
— Encounter India (@Encounter_India) October 4, 2025
होटल कारोबारी लवप्रीत ने बताया कि देर रात अज्ञात युवक होटल में दाखिल हुए और कुछ कहे बिना रिसेप्शन पर खड़े युवक पर तेज हथियारों से हमला कर दिया। हमले के दौरान गोली भी चली, जो होटल की कांच पर जा लगी। घटना के बाद होटल में भगदड़ मच गई और हमलावर तोड़फोड़ करते हुए मौके से फरार हो गए।
होटल के स्टाफ ने ज़ख़्मी युवक को तुरंत गुरु नानक सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर होटल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी है।
इस मामले मे एसीपी शीतल सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। हमले में शामिल व्यक्तियों की पहचान हो चुकी है और थाना बी डिवीजन में मामला दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना की कोई जानकारी है, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करें। पुलिस का कहना है कि दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।