लुधियानाः शहर के मुंडियां कलां स्थित राम नगर गली नंबर जीरो में फायरिंग की एक गंभीर घटना सामने आई है। जिसमें 22 वर्षीय युवक असगर की पीठ में गोली लगी। घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार असगर एक पार्ट टाइम फैक्ट्री में काम करता है। वह अपने दोस्त ओम के कहने पर उसके साथ किसी विवाद को सुलझाने गया था। ओम का कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था, जिसमें असगर बीच-बचाव करने लगा। इसी दौरान अचानक एक युवक ने फायरिंग कर दी, जिसमें असगर को गोली लग गई।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हमलावर डंडे व अन्य सामान मौके पर छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत असगर के परिजनों को सूचित किया। पहले उसे गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल और फिर डीएमसी रेफर किया गया। डीएमसी अस्पताल में मौजूद असगर के रिश्तेदारों ने बताया कि अगसर का इस झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही थाना जमालपुर की पुलिस सक्रिय हो गई।
SHO बलविंदर कौर ने बताया कि डीएमसी अस्पताल से घायल की सूचना मिली है और जांच अधिकारी को मौके पर भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है कि फायरिंग वास्तव में राम नगर में हुई या कहीं और।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।