लुधियानाः पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों और गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं खन्ना पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ गैरी ललतों उर्फ रावण को पुलिस ने काबू किया। गैरी को भट्टियां इलाके में छिपाई गई पिस्तौल बरामद कराने ले जाया गया था। वहां पहुंचकर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में सिटी थाना-2 के एसएचओ तरविंदर बेदी ने गैरी की टांग में गोली मार दी। घायल गैंगस्टर को खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कार्रवाई 15 जून को हुई गैंगवॉर के बाद की गई है। उस दिन गैरी ललतों और सुखवीर भूची गैंग के बीच खन्ना के ग्रीनलैंड होटल के पास गोलीबारी हुई थी।
एक लड़की से दोस्ती इस झगड़े की वजह बनी। इस मामले में गैरी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। एसएसपी डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि गैरी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ हथियार अधिनियम और पुलिस पर हमले समेत कई धाराएं लगाई हैं। पूछताछ में और भी नाम सामने आ सकते हैं।