लुधियानाः जिले में आज दिनदहाड़े मुल्लापुर नजदीक बद्दोवाल के इलाके में लग्जरी कारों के शोरुम पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बाइक पर आए 2 बदमाशों ने रॉयल लीमोज शोरुम के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। कुछ गोलियां कारों के फ्रंट शीशे पर भी लगी है, जिससे कारें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं गोलियां चलाने के बाद बदमाश शोरुम के बाहर गैंगस्टर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के नाम की पर्चियां फेंककर गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मुल्लांपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ये मामला रंगदारी का लग रहा है। बाकि की जांच जारी है।

जानकारी मुताबिक, मुल्लापुर नजदीक बद्दोवाल के इलाके में जिस रॉयल लीमोज शोरूम पर फायरिंग की गई है, उसके मालिक परमिंदर और तलविंदर है। यहां मर्सिडीज और रेंज रोवर जैसी गाड़ियां खड़ी हुई है। मर्सिडीज और रेंज रोवर दोनों ही लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमतें काफी ज्यादा होती हैं। शोरूम के कर्मचारियों सतनाम, निर्मल, गुरप्रीत के मुताबिक, शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे हम तीनों ऑफिस में मौजूद थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दोनों ने शोरूम परिसर में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हुए गोलियां बरसाईं। सात से आठ राउंड फायरिंग की गई, जो कई कारों में जाकर लगी। इसके बाद बदमाश वहां से भाग गए।
शोरूम के कर्मचारियों सतनाम, निर्मल, गुरप्रीत ने बताया कि बाइक सवार दोनों बदमाश मुल्लांपुर की तरफ से आए थे और फायरिंग करने के बाद लुधियाना की तरफ भाग गए। एक बार फिर रांग साइड से आकर शोरुम के बाहर गोलियां चलाकर गांव देतवाल की तरफ भाग गए। अचानक हुई इस फायरिंग से वहां मौजूद शोरूम कर्मचारियों और लोगों में दहशत मच गई। गोलियां चलने की आवाज सुनते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। बदमाशों के फरार हो जाने के काफी देर बाद तक कर्मचारी डरे हुए दिखाई दिए। बदमाशों के जाने के बाद जब शोरूम कर्मचारी बाहर निकले तो उन्हें दो पर्चियां पड़ी मिली। इन पर गैंगस्टर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के नाम लिखे थे। पुलिस ने इन पर्चियों को कब्जे में ले लिया है।
DSP वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि आज करीब साढ़े 10 बजे कंट्रोल रुम से सूचना मिली थी कि बाइक सवारों ने रॉयल लीमोज कार शोरूम के बाहर गोलियां चलाईं हैं। प्राथमिक जांच में अभी तक यही पता चला है कि दो नकाबपोश शख्स यहां आए है। दो गोलियां शोरुम के शीशे पर लगी है। गोलियां किन कारणों से चली? अभी कहना मुश्किल है। शोरुम मालिक से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पता चल सके कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी है या नहीं।