अमृतसर: जंडियाला गुरु थाना क्षेत्र के गहरी मंडी कस्बे में गुरुवार शाम राणा मेडिकल स्टोर पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। गोलीबारी में दुकान पर कार्यरत युवक साहिल उर्फ पम्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। दो गोलियां लगने से साहिल की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दो नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल पर आए और दुकान के बाहर खड़े होकर पिस्टल से फायरिंग की। एक गोली साहिल के कंधे पर और दूसरी कमर के पास लगी।
वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। दुकान मालिक सुरजीत सिंह ने बताया कि घटना के समय वह अंदर मरीजों को दवाइयां दे रहे थे, तभी बाहर गोली जैसी आवाज सुनाई दी। कोई रंजिश नहीं थी, हम रोज़ की तरह दुकान पर काम कर रहे थे। जंडियाला गुरु थाना पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में रंजिश के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच जारी है। पुलिस ने तुरंत इलाके में नाके लगाए और हमलावरों की तलाश में विशेष टीमें गठित कर दी हैं। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।