बठिंडाः जिले में शादी के प्रोग्राम के दौरान डीजे पर हवा में फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जहां गाने पर नाचते हुए 2 नौजवानों ने हथियार के साथ हवाई फायरिंग की थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों नौजवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हरमिंदर सिंह ने बताया कि शादी के कार्यक्रम में 2 नौजवानों ने हवाई फायरिंग करके उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिसके चलते हथियारों पर बैन किए हुए डिप्टी कमिश्नर के आदेशों का उल्लंघन किया गया।
इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए दोनों नौजवानों को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि यदि आगे से कोई भी व्यक्ति अपने लाइसेंसी हथियार से फायर करता है और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देता है, तो उसके खिलाफ भी इसी तरह से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसका लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया जाएगा।