लुधियाना: स्थानीय बचत भवन में आज पटाखा कारोबारियों ने हंगामा कर दिया। दरअसल, पटाखों की दुकानों के लाइसेंस को लेकर फाइलें जमा करने का काम चल रहा था, लेकिन जीएसटी विभाग की ओर से कई फाइलें पहले ही रिजेक्ट कर दी गईं। इससे नाराज कारोबारियों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मिली के अनुसार करीब 1500 फाइलों में से लगभग 1100 फाइलें रिजेक्ट कर दी गई हैं। कारोबारियों का कहना है कि उन्हें टोकन तो दिए जाएं, ताकि वे प्रक्रिया पूरी कर सकें।
साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जीएसटी विभाग ने कई मामलों में उनका फोन नंबर तक दर्ज नहीं किया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में रख लिया गया है। प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों को एक दिन का समय दिया है ताकि वे अपनी फाइलों की समीक्षा कर सकें। अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को इन फाइलों की दोबारा जांच की जाएगी और उसके बाद ही अगला निर्णय लिया जाएगा।