लुधियाना : जिले में सबसे व्यस्त बाजार गुड़ मंडी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शार्ट सर्किट के चलते बिजली की तारों में भीषण आग लग गई। वहीं आग लगने के कारण आसपास दुकादारों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग और बिजली विभाग को दी। बिजली विभाग द्वारा आग लगने की सूचना मिलने पर तालाब मंदिर रोड, गुड़ मंडी, मिनी गुड़ मंडी, तालाब मंदिर रोड, नमक मंडी आदि व्यापारिक क्षेत्रों की बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी गई।