संगरूरः दिड़बा के मुख्य बाजार लिंक रोड पर गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। शहर वासियों और डेरा प्रेमियों की मदद से कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। वहीं फायर ब्रिगेड संगरूर शहर से आने में देरी होने तक लगभग लोगों ने ही आग बुझा दी थी। यह आग बांसल जनरल स्टोर और उसके साथ लगी गरमेंट्स की दुकान में लगी है। बांसल जनरल स्टोर के मालिक राधे शाम बांसल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी जनरल स्टोर और गरमेंट्स की दुकान लिंक रोड पर है।
दुकान से कुछ दूर उनका गरमेंट्स सामान रखने के लिए एक गोदाम भी है। उन्हें सुबह लगभग 10 बजे पता चला कि दुकान पर काम करने वाले दो नौजवान जब स्टोर खोलने पहुंचे तो देखा कि स्टोर के अंदर कपड़ों में आग लगी हुई है। स्टोर खोलने के दौरान काम करने वाले दो नौजवान, योगेश कुमार और कुलदीप, आग की लपटों के कारण घायल हो गए, फिलहाल उनकी सेहत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वे निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि इस स्टोर में लाखों रुपये के गरमेंट्स रखे थे, जो आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गए।