फगवाड़ाः शहर के सुखचैन नगर इलाके में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात यह घटना हुई। इस घटना में गाड़ी में सामान जलकर राख हो गया। सुखचैन नगर के रहने वाले कुलदीप सिंह ने बताया कि देर रात करीब ढाई बजे जब वह और परिवार के सदस्य सो रहे थे, तो बाहर अचानक तेज शोर सुनाई दिया। जब वे बाहर निकले तो घर के बाहर खड़ी तीनों गाड़ियों में आग लगी हुई थी।
कुलदीप सिंह के अनुसार उन्होंने फायर बिग्रेड फगवाड़ा को फोन किया और मौके पर पहुंची फायर टीम ने काफी मेहनत और एक फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन इस घटना में तीनों गाड़ियां पूरी तरह से जल कर राख हो गईं, वहीं गाड़ी में पड़ा सामान भी जलकर राख हो गया। परिवार का कहना है कि उन्हें शक है कि किसी ने सोच-समझकर यह आग लगाई है। परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है।
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। कुलदीप सिंह ने कहा कि इस घटना से उनके परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। तीनों वाहनों के जलने से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।