लुधियाना: चंडीगढ़ रोड जमालपुर इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर से आग की लपटें दिखाई देने लगी। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। आग की लपटें देख इलाके के लोगों ने घर के मालिक को फोन पर सूचना दी। हादसे के समय घर पर कोई भी पारिवारिक सदस्य मौजूद नहीं था। परिवार के सदस्य होशियारपुर में ससुराल गए हुए थे। आग लगने की सूचना के बाद घर के मालिक हरजीत सिंह को सूचित दी गई। आग इतनी भयावक थी कि पूरा घर ही आग की चपेट में आ गया।
जानकारी मुताबिक घर के मालिक हरजीत सिंह शाम करीब 5 बजे परिवार के साथ होशियारपुर अपने ससुराल गए थे। तभी पीछे से घर पर अचानक आग लग गई। आग लपटें देख लोगों ने दमकल विभाग को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने लोगों की मदद से घर के गेट पर लगे ताले तोड़े और आग बुझाना शुरू की।
दमकल विभाग की 4 गाड़ियां आग बुझाने के लिए लग गई। करीब साढ़े 8 बजे आग पर काबू पाया गया। आग लगने से घर का सारा सामान राख हो गया। इलाके में इस घटना के बाद लोग सहम गए है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है।