पठानकोटः जिले के गांव इट्टी में गुज्जरों के घर में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 3 बजे घर में आग लगी। इस घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं घर के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रात के समय सो रहे थे कि अचानक करीब 3 बजे उनके घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें घर में फैल गई। इस दौरान उन्होंने पहले खुद ही पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ज्यादा होने के कारण वह आग पर काबू नहीं पा पाए। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।
हालांकि, जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग की लपटों ने गुज्जरों के घर का सारा सामान राख कर दिया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घटना में सारा सामान, बिस्तर, दस्तावेज और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। घटना में परिवार का काफी नुकसान हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, क्योंकि वे गरीब परिवार से संबंधित हैं।