लुधियानाः सिविल अस्पताल की इमारत में आज सुबह आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार इमारत में ब्लड बैंक की बैक साइड झाड़ियों में आग लगी है। इस घटना में बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना तुरंत कर्मियों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा मौके पर आकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि इमारत में झाड़ियों में आग लगी है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएमओ अखिल सरीन ने बताया कि यह घटना बाउंडरी वाल के पास लगी है, जहां लोग कूड़ा फेंकते है। डॉक्टर का कहना हैकि कूड़े के ढेर को आग लगी है। उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को बाउंडर वाल के पास कूड़ा ना फेंकने की अपील की जा चुकी है। लोगों को कहा भी गया है कि यह अस्पताल लोगों का अपना अस्पताल है, ऐसे में वह कूड़ा ना फेंके।
डॉक्टर ने कहा कि कुछ लोग मान रहे है, लेकिन कुछ बाहर से लोग यहां पर कूड़ा फेंकने से रूक नहीं रहे और भारी मात्रा में कूड़ा फेंक रहे है। ऐसे में आज इसी कूड़े के ढेर को आग लगी है। गनीमत यह रही कि दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद थी और फायर सेफ्टी सिस्टम उनके पास भी मौजूद है। ऐसे में कर्मियों द्वारा फायर सेफ्टी सिस्टम से पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान डॉक्टर ने दोबारा से लोगों से अस्पताल की बाउंडरी वाल पर कूड़ा अंदर ना फेंकने की अपील की है।