जीरकपुर: आज तड़के करीब 4:30 बजे जीरकपुर फ्लाईओवर पर आगरा से अमृतसर जा रही एक यात्री बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही बस में धुआं और आग की लपटें उठीं, आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही जीरकपुर और डेराबस्सी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ क्योंकि समय रहते सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक कंट्रोल किया, ताकि सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित न हो। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी, लेकिन जांच अधिकारियों का कहना है कि सभी संभावित कारणों की पड़ताल की जा रही है।