अमृतसरः सिविल लाइन थाने के अधीन पड़ते रेस कोर्स रोड पर आज सुबह घर में कास्मेटिक स्टोर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग भड़कती देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने डेढ़ घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन कोठी नंबर 52 में आग लगने से घर के मालिक 52 वर्षीय किरण आहूजा की जिंदा जलने से मौत हो गई।
VIDEO
दमकल कर्मियों द्वारा किरण आहूजा का शव घर से बाहर निकाला गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।दूसरी ओर इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि किरण आहूजा घर में कास्मेटिक का कारोबार करते हैं।
उन्होंने कोठी के कमरों को ही अपना स्टोर रूम बना रखा है और घर से ही बाहर डिलीवरी देते है। बुूधवार की सुबह उनकी पौती स्कूल चली गई और परिवार के सदस्य भी अपने-अपने काम पर चले गए। इस दौरान किरण आहूजा घर में लेबर के साथ मौजूद थे। इस बीच बिजली की तारों में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
घर में उठता धुआं देख वह आग बुझाने के लिए कमरों में चले गए। लेकिन वहां धुआं और आग होने के कारण वहीं गिर गए और बुरी तरह से झुलस गए। वहां मौजूद लेबर ने बाहर आकर शोर मचाया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दोपहर 12 बजे उनकी पोती को स्कूल से लाया गया। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है।