पठानकोटः जम्मू-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरना में आज अल सुबह एक कन्फेक्शनरी की दुकान में आग लग गई। इस घटना में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि दुकान में रखे 2 गैस सिलेंडर समय रहते निकाल लिए गए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लोगों द्वारा घटना की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। वहीं दमकल कर्मचारी आकाश ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह एक गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मी ने कहा कि दुकान के अंदर 2 गैस सिलेंडर पड़े हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया उन्होंने बताया कि आग लगने से सारा सामान जल गया।
गोल्डी सरना ने बताया कि आज सुबह 6 बजे दुकान से धुंआ निकल रहा था। इस दौरान शिव मंदिर के पास गली में स्थित काका चाचे की अलीजा कन्फेक्शनरी की दुकान है। घटना के दौरान दुकान मालिक डेरा ब्यास गया हुआ था। घटना को लेकर दुकान मालिक को सूचना दे दी गई है। घटना में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है। सरना ने कहा कि गनीमत यह रही घटना के दौरान साथ कपड़े की दुकान सहित अन्य दुकानों तक आग पहुंचने से बचाव रहा।