अमृतसरः इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को अपनी वीडियो में जान से मारने की धमकी देने पर थाना साइबर क्राइम में अमृतपाल सिंह मेंहरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दीपिका ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस अब मेंहरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है। मेंहरों के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बतादें कि मेंहरों और उसके दो साथियों पर इससे पहले लुधियाना के इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या करने पर भी एफआईआर बठिंडा में दर्ज है। अमृतपाल के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया हुआ है। यह भी पता चला है कि अमृतपाल की धमकी के बाद दीपिका लूथरा के परिवार को पुलिस ने सुरक्षा भी दी है लेकिन अभी खुलकर अधिकारी कुछ नहीं बता रहे।