मोहालीः डीएसपी अतुल सोनी से कुछ समय पहले धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। पिता-पुत्र ने डीएसपी अतुल सोनी को ठगी का शिकार बनाते हुए उनसे 22 लाख रुपए की ठगी मारी थी। मामले में अब सामने आया है कि डेराबस्सी के रहने वाले करण प्रीत सिंह और उसके पिता हरविंदर सिंह के खिलाफ डीएसपी ने एसएसपी मोहाली को शिकायत दी थी। जिसकी पैरवी करते पुलिस ने मुबारकपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है।
फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। क्योंकि यह मामला डीएसपी से जुड़ा हुआ है, पुलिस इसे अपनी बेइज्जती समझती है कि अगर डीएसपी के साथ कोई ठगी हो गई तो लोग इस मामले को कैसे देखेंगे। लोगों का पुलिस पर से भरोसा उठ जाएगा कि अगर एक डीएसपी भी सुरक्षित नहीं तो आम लोगों का क्या होगा।