लुधियानाः रायकोट के गांव बुर्ज हकीमा में रूड़ी विवाद को लेकर आज पुलिस ने 2 गांवों के सरपंचों समेत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान सरपंच कुलदीप सिंह उर्फ कदू निवासी गांव जोहला, परगट सिंह निवासी सीओआनी, जगदीप सिंह जग्गी सरबजीत सिंह सरपंच रछपाल सिंह बलदेव सिंह अमृतपाल सिंह, चूहड सिंह बलवीर सिंह निवासी गांब बुर्ज हकीमा और 10 अज्ञात के रूप में हुई है। पीड़ित भगवंत सिंह ने पुलिस को बताया कि 7 जुलाई को रात करीब 8:45 बजे वह अपनी पत्नी के साथ रायकोट से गांव बुर्ज हकीमा जा रहे थे। उनके घर के बाहर दो स्कॉर्पियो गाड़ियों ने उनकी कार को रोक लिया।
गाड़ियों से राइफल धारी कुलदीप सिंह, परगट सिंह और 8-10 अन्य लोग उतरे। कुलदीप सिंह ने रूड़ी का मामला पूछा।मामले की जानकारी देते हुए भगवंत सिंह ने बताया कि मामला कोर्ट में चल रहा है और वह इस मामले को लेकर बाद में बात करेंगे। जगदीप सिंह ने रिवॉल्वर दिखाते हुए धमकी दी कि रूड़ी तुरंत उठानी होगी। कुलदीप सिंह ने दंपती को कार में ही रहने को कहा और गोली मारने की धमकी दी। दंपती किसी तरह अपनी जान बचाकर घर के अंदर भागे।
पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित घटना सबंधी एसएसपी को शिकायत दर्ज कार्रवाई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एक महीने तक जांच करने के बाद अब जाकर आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2) 351(2) 190 191(3) बीएनएस और 25 27 54 59 असला एक्ट के तहत थाना सदर रायकोट में मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी का कहना हैकि सभी आरोपी फरार चल रहे है, जबकि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।