लुधियानाः दिवाली की रात घर में आग लगने और घर के बाहर खड़ी गाड़ी राख होने के मामले में पुलिस ने डेढ़ महीने बाद आरोपियों पर FIR दर्ज की है। थाना टिब्बा में पीड़ित राकेश मोहन ने शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने करीब डेढ़ महीने बाद FIR दर्ज की है।
जानकारी अनुसार एक पड़ोसी ने गली में पटाखे चलाते समय एक घर में पटाखा फेंक दिया, जिससे घर में आग लग गई। घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में दो आरोपी शरारत की नीयत से घर में पटाखे फेंक रहे है।
राकेश मोहन ने बताया कि वह जीके एस्टेट ब्लॉक-ए, टिब्बा रोड स्थित मकान नंबर 108 के रहने वाले है।
पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पता चला कि आरोपी गुरवंत सिंह और कमल बजाज नामक दो व्यक्तियों ने घर में पटाखे जलाकर फेंके थे, जिससे घर और गाड़ी में आग लगी थी। आग लगने से करीब 5 लाख से अधिक का उनका नुकसान हुआ है।