लुधियानाः जगराओं में तलवंडी खुर्द गांव स्थित भूरी वाला डेरा के मुखी शंकरा नंद बाबा की एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। लेकिन आरोपी बाबा अभी फरार चल रहा है। वायरल वीडियो में डेरा मुखी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। बाबा की गिरफ्तारी और डेरा बंद करवाने को लेकर गांव तलवंडी व अन्य आस-पास के लोगों का कहना है कि वह डिप्टी कमिश्नर से इस मामले को लेकर मुलाकात करेंगे।
#PunjabNews: अश्लील वीडियो वायरल होने पर FIR, बाबा शंकरा नंद फरार
news :https://t.co/3ER7DVsn0D#LudhianaObsceneVideo #PunjabBaba #JagraonFIR #MoralityDebate #ViralVideo pic.twitter.com/YLisEnpdEE— Encounter India (@Encounter_India) June 20, 2025
पुलिस ने हरदीप सिंह की शिकायत पर मामले में कार्रवाई की है। आरोपी बाबा शंकरा नंद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, एफआईआर में आरोपी का पता अज्ञात दर्शाया गया है। सिख जत्थेबंदियों ने डेरे में बने आश्रम की जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लग रहा है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पुलिस ने संक्षिप्त एफआईआर दर्ज कर खानापूर्ति की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय समुदाय कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। जानकारी देते हुए जसमिंदर सिंह सरां ने कहा कि डेरे में बाबा के जितने साथी रहते है सभी की जांच करवाई जाए।
जिन बच्चों को डेरे में रखा गया है कि उनकी मैडिकल जांच करवाई जाए। जसविंदर ने कहा कि बाबा शंकरा नंद भूरी वाला और उसके साथियों की जायदाद को भी चैक करवाया जाए। सिख जत्थेबंदियों ने एसएसपी जगराओं को शिकायत सौंपी और मामले की जांच की मांग की। थाना दाखा में बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हरियाणा डेरे के मुखी ने शंकरानंद को गद्दी से हटा दिया है। डेरे में बाल आश्रम भी है, जहां लड़कियों की सुरक्षा चिंता का विषय है। बाबा पहले भी विवादों में रहा है, जिसमें एक महिला से मारपीट और एक मंदबुद्धि लड़की के फरार होने का मामला शामिल है।