लुधियानाः पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा आज आईटी एक्सो की एग्जिबिशन में पहुंचे। इस एग्जिबिशन की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें युवाओं के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट लगाए गए है। जिसको लेकर स्टूडेंट्स और ऑर्गेनाइजेशन ने इस एग्जिबिशन में हिस्सा लिया। जहां युवाओं के साथ एग्जिबिशन को लेकर अवेयर किया जा रहा है। वहीं कामेडिन किंग जसविंदर भल्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया।
उन्होंने परमात्मा के आगे उन्हें अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है। इस दौरान उन्होंने भाजपा द्वारा लगाए जा रहे कैंप को लेकर जमकर निशाना साधा। आज भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ सस्ती शोहरत हासिल करने के लिए वह झूठा प्रचार कर रहे है। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाए और वहां से पंजाब के 60 हजार करोड़ रुपए के हुए नुकसान की भरपाई करवाए।
जो आरडीएफ, रूलर डिवेलपमेंट का पैसा 1.10 लाख रुपए रूका हुआ है, वह पंजाब को दिलवाए। वहीं सड़कों की डिवेलपमेंट के लिए रूका हुआ पंजाब का पैसा रिलीज करवाए। वित मंंत्री ने पिछले 3 सालों में 1 लाख करोड़ रुपए इनवेस्टमेंट हो चुकी है। वहीं आई क्षेत्र को डिवेल करने के लिए काफी पैसा लगाया जा चुका है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में विधायक और मंत्रियों को तैनात किया गया है। वहीं केंद्र से बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर मुआवजा देने की अपील की है।