लुधियानाः जिले के फतेहगढ़ साहिब में मस्जिद भगत सदना कसाई में पंजाबी फिल्म पिट सियापा की शूटिंग को लेकर विवाद छिड़ा था। जिसको लेकर आज फिल्म की पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा और फिल्म के प्रोड्यूसर बलविंदर सिंह जंजुआ समेत पूरी टीम ने पंजाब के प्रमुख मुस्लिम धार्मिक नेता मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानी से मिली। इस दौरान सभी से लिखित में माफ़ी मांगी और मस्जिद भगत सदना कसाई में की गई शूटिंग के सीन्स काटने का आश्वासन दिया।
मामले की जानकारी देते हुए प्रोड्यूसर बलविंदर सिंह जंजुआ ने कहा कि अनजाने में उन्होंने फिल्म की मस्जिद में शूटिंग की जो नहीं करनी चाहिए थी। इस मामले को लेकर उन्होंने माफी मांगी है। अगर उनके कारण किसी के मन को ठेस पहुंची है तो वह पूरी टीम की ओर से माफी मांगते है। इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि आगे से किसी भी धार्मिक स्थल पर इस तरह की गलती नहीं हो और इससे किसी भी समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे।
वहीं मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानी ने कहा कि ऐतिहासिक मस्जिद में फिल्म की शूटिंग को लेकर लोगों में रोष पाया जा रहा था। इस मामले को लेकर फिल्म की टीम के बात की गई और उसके बाद आज टीम ने इस मामले को लेकर माफी मांगी और भविष्य में ऐसी घटना ना होने का आश्वासन दिया।