मोगा: गांव धल्लेके में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट होने का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों में मारपीट की वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
एक पक्ष का आरोप है कि थाना जौहल नामक व्यक्ति, जो खुद को एक राजनीतिक नेता बताता है। जिन्होंने ऑफिस के बाहर मौजूद एक महिला कर्मचारी के साथ बेवजह मारपीट की। पीड़ित लड़की ने बताया कि जौहल पर पहले भी दर्जनों मामले दर्ज हैं और वह अक्सर लोगों को धमकाता रहता है।
पीड़िता ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग और हल्का इंचार्ज मोगा मालविका सूद से अपील की है कि ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत बाहर किया जाए, जो पार्टी की छवि को खराब कर रहे हैं। साथ ही, पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। दूसरी ओर, थाना जौहल ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि दफ्तर के मालिक गुरमीत सिंह मीता ठेकेदार ने गांव आकर उसके साथ मारपीट की। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।