अमृतसरः थाना कथू नंगल के अंतर्गत आने वाले गांव पतालपुरी में पानी की खाल को लेकर 2 पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार एक पक्ष के 17 लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला किया। जिसमें एक पुरुष और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। यह झगड़ा खेती के लिए जाने वाली सरकारी नहर को लेकर हुआ। पीड़ित पक्ष के सचिन कुमार ने बताया कि दूसरे पक्ष ने 17 लोगों के साथ मिलकर उन पर हमला किया। हमले में मुझे और मेरी पत्नी को बुरी तरह पीटा गया। आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उल्टा दबाव बनाकर राजीनामा करवाया।
दूसरी ओर पुलिस अधिकारी ने बताया कि 112 पर आई शिकायत के बाद झगड़े का तुरंत निपटारा कर दिया था। हालांकि पुलिस ने माना कि घायल लोगों की पूरी जानकारी बाद में मिली है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है और जो भी जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।