पटियालाः राजपुरा के गगन चौक पर एक पीआरटीसी बस और इंडो-कनैडियन बस में टक्कर हो गई। इस घटना में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार इस टक्कर में लगभग 15 सवारियों को चोटें आई हैं। इस हादसे में पीआरटीसी के ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पटियाला के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
इसके साथ ही बस के कंडक्टर को भी चोटें आई हैं। वहीं 3 घायलों को पीजीआई तथा 10 को राजिंद्र सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। इस संबंध में जानकारी सरकारी अस्पताल राजपुरा के एसएमओ संजीव अरोड़ा ने पत्रकारों को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच अधिकारी भी पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए।