मोगाः जिले के अकाल सर रोड पर देर रात करीब 10.30 बजे एक इलेक्ट्रिक ऑटो और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल बाइक सवार को समाज सेवा सोसाइटी के मेंबरों द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा मरीज को प्राथमिक उपचार देने के बाद मरीज की हालत गंभीर देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया गया।
घायल व्यक्ति की कोई पहचान नहीं हुई। वहीं हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्ट्रीट लाइटें बंद थी। ऐसे में अंधेरा ज्यादा होने के कारण ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार सड़क पर गिर गया और गहरी चोटें लगने के कारण वह काफी देर तक वहीं पर बेसुध पड़ा रहा।
दूसरी ओर नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। मेयर ने बताया कि उन्हें करीब 10.30 बजे घटना की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद मरीज को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घायल की हालत काफी चिंता जनक बनी हुई है। घायल व्यक्ति की अभी तक कोई पहचान नहीं हुई है।