मोगाः कोटकपूरा बाईपास पर बाइक और कार में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार गंभीर जख्मी हो गया। नाजुक हालत में बाइक सवार को लोगों ने अस्पताल दाखिल करवाया। मौके पर लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की गई।
फिलहाल अभी तक बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई है। समाज सेवा सोसाइटी के सदस्यों ने बताया कि उन्हें इमरजेंसी में सूचना मिली थी कि कोटकपूरा बाइपास पर एक्सिडेंट हो गया है। वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे देखा कि एक युवक गंभीर हालत में वहां गिरा पड़ा था, तुरंत उसे उठाकर सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते उसे प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया है।