लुधियानाः जिले के खन्ना में पायल थाना क्षेत्र से पुलिस टीम पर हमला हो गया। इस घटना में महिला कॉन्स्टेबल घायल हो गई। दरअसल, गांव दाऊमाजरा में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) के दौरान एक परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस घटना में में महिला सीनियर कॉन्स्टेबल घायल हो गईं। घटना वहां लेग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस के साथ परिवार सदस्यों में हाथापाई हो रही है। पुलिस के मुताबिक, गांव दाऊमाजरा में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर कासो ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
पुलिस टीम पर हुए ह*मले में महिला कॉन्स्टेबल घा*यल, 5 गिर*फ्तार pic.twitter.com/pgfSLY2tLB
— Encounter India (@Encounter_India) January 23, 2026
जब पुलिस टीम एक घर की तलाशी लेने पहुंची, तो परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया। आरोप है कि उन्होंने पुलिस को सरकारी ड्यूटी करने से रोका और हाथापाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि, इस दौरान महिला सीनियर कॉन्स्टेबल बलजिंदर कौर के साथ मारपीट की गई। हमलावरों ने उनकी वर्दी फाड़ी, घूसे मारे और पैरों से भी हमला किया। स्थिति को बेकाबू होते देख, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात संभालने के लिए बल प्रयोग किया।
घटना के तुरंत बाद पायल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया। उन पर सरकारी कर्मचारी से मारपीट, महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में लाली, पूजा, सीरत और परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त, 8 से 10 अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी है। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।