लुधियानाः जिले में सरकारी दफ्तरों में एजेंटों द्वारा भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। वहीं आज ताजा मामला आरटीओ दफ्तर के बाहर से सामने आया है, जहां दफ्तर एजेंट से परेशान होकर व्यक्ति ने आरटीओ दफ्तर के बाहर धरना लगा दिया। मामले की जानकारी देते हुए लाल सिंह सिद्धू ने बताया कि दफ्तर में ममता नामकर एजेंट चालान का भुगतान की एवज में उससे एक से डेढ माह पहले 2 हजार रुपए लिए थे। लेकिन उसके चालान का भुगतान नहीं किया।
जिससे परेशान होकर आज लाल सिंह ने आरटीओ दफ्तर के बाहर ममता के खिलाफ धरना लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लाल सिंह द्वारा दफ्तर के बाहर हंगामा किए जाने के बाद ममता ने लाल सिंह को उसके चालान के लिए पैसे लौटा दिए। मामले की जानकारी देते हुए लाल सिंह ने बताया कि उसके ज्ञान सिंह नामक दामाद जगराओं का रहने वाला है और उसकी बाइक का चालान हो गया था। लाल सिंह का कहना है कि ममता नामक महिला चालान काटने का भुगतान करने के लिए दफ्तर के बाहर लोगों को बुलाती है।
ऐसे में उनके दामाद ने भी ममता और राजिंदर से मुलाकात की और चालान का भुगतान करने के लिए कहा। लाल सिंह का आरोप है कि डेढ़ माह से ऊपर का समय हो गया है, लेकिन महिला उनका फोन भी नहीं उठा रही और उसने अभी तक चालान का भुगतान भी नहीं किया। डेढ़ माह से परेशान होकर आज वह दफ्तर के बाहर धरना लगाकर बैठ गया। पीड़ित ने डीसी साहिब से अपील की है कि उनके दफ्तर के बाहर उक्त एजेंट लोगों को पैसे लेकर उन्हें परेशान करते है।
ऐसे में उक्त एजेटों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। लाल सिंह ने कहाकि आज ममता ने उसका फोन उठाया और कहा कि कल आपको आरसी लौटा दी जाएगी। लाल सिंह ने कहा कि आज धरना लगाने के बाद राजिंदर ने उसके 2 हजार रुपए लौटा दिए। लाल सिंह ने कहा कि अगर वह धरना नहीं लगाता तो उसे नहीं लगता था कि उसके पैसे एजेंट द्वारा लौटा दिए जाने थे।
