पठानकोटः पंजाब में नशे के कहर की एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीते कल एक बुजुर्ग मां ने अपने शराबी बेटे से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस हादसे के बाद बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते एसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि बीते कल बुजुर्ग महिला मनप्रीत कौर द्वारा नशीली दवा खा लेने की सूचना मिली थी जिसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक के पति सुरिंदर पाल सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। उनके पति ने बताया था कि उनकी पत्नी ने बेटे अवतार सिंह के शराब का आदि होने के चलते आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि आरोपी किसी भी तरह की ड्रग नहीं लेता था, वह सिर्फ शराब का आदि था तो लड़ाई झगड़ा करता था।
इसके अलावा वह कोई भी नशा नहीं करता था। पुलिस ड्रग तस्करों पर पूरी तरह सख्त कार्रवाई कर रही है और नशा करने वालों को भी पकड़ रही है, लेकिन ये युवक सिर्फ शराब का ही आदि था। शराब ठेकेदार पंजाब सरकार से लाइसेंस लेकर शराब बेचते हैं, लेकिन अवैध नशा बेचने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।