अबोहरः फाजिल्का के अबोहर से पिता ने मामूली बात को लेकर बेटी को खौफनाक सजा दी। दरअसल, कामियांवाली ढाणी में देर रात पिता ने मोबाइल फोन देखने पर अपनी मासूम बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पिता ने इसके बाद उसने मासूम बेटी को कई बार जमीन पर पटका, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जब उसकी मां उसे बचाने आई तो पिता ने उसे भी पीटा। घायल बच्ची और उसकी मां को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए 10 वर्षीय आरती की मां खुशबू ने बताया कि उनकी बेटी आरती और उसकी छोटी बहन मोबाइल फोन देखने को लेकर आपस में बहस कर रही थीं, इसी बीच उसका पिता सुरिंदर मजदूरी करके आया और दोनों में बहस होती देख वह इतना गुस्सा हुआ कि उसने आरती को पीटना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं, कुलयुगी के पिता ने बेहद क्रूर रवैया दिखाते हुए आरती को कई बार जमीन पर पटका, जिससे उसके चेहरे पर कई चोटें आईं और इस घटना में उसकी बाजू भी टूट गई। जब उसने अपनी बेटी को बचाने के लिए आगे आई तो सुरिंदर ने उसे भी पीटा। मासूम बच्ची को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला ने पुलिस प्रशासन से अपने क्रूर पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।