माछीवाड़ा साहिबः गांव लुहारियां में पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर पिता-पुत्र को घायल कर दिया। घायलों की पहचान जगदीप सिंह और उनके पिता मलकीत सिंह के रूप में हुई है। जो फिलहाल समराला अस्पताल में इलाजाधीन हैं। मलकीत सिंह ने बताया कि वह दोपहर बाद पत्नी के साथ मनरेगा योजना के तहत गांव में मजदूरी कर रहे थे, तभी उनका बेटा जगदीप सिंह उन्हें चाय देने आया था।
इसी दौरान 6 युवक एक कार में सवार होकर आए और आते ही बेटे जगदीप सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जब वे अपने बेटे को बचाने गए तो हमलावरों ने उन पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे उनकी बाजू पर चोट आई। मलकीत सिंह के अनुसार कार सवार उनके बेटे जगदीप सिंह को जबरन कार में बैठाकर ले गए और उसकी वीडियो बनाकर गांव के बाहर छोड़ दिया। मलकीत सिंह ने बताया कि हमलावरों से उनके बेटे की पुरानी रंजिश थी और उसे अगवा करने के बाद उसकी वीडियो बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इस दौरान घायल जगदीप सिंह को कार में जबरन ले जाने के दौरान उसकी हड्डियां तोड़ने की वीडियो वायरल की। कार में घायल जगदीप सिंह उनसे छोड़ने की विनती कर रहा था, लेकिन हमलावर उससे मारपीट कर रहे थे। पहले तो हमलावरों ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी, लेकिन बाद में उसे हटा दी।