होशियारपुरः जिले के हरगढ़ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, चौं में पानी काफी होने के चलते बाइक पर सवार बाप-बेटी जा रहे थे। इस दौरान पानी के तेज बहाव में बाप-बेटी पानी के बहाव में बाइक सहित बह गए। वहीं दोनों को पानी में बहता देखकर लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को डूबने से बचा लिया। घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है चौं के पानी के बीच से बाइक पर व्यक्ति बेटी को लेकर गुजर रहा है।
लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण व्यक्ति का बाइक से सतुंलन खो गया और पानी के बहाव के साथ बाइक चौं में गिर गई। हालांकि घटना के दौरान अन्य वाहन भी इसी रास्ते से गुजर रहे थे। इस दौरान बाइक चौं में गिर गई और बाप-बेटी चौं में पत्थर के कारण बच गए। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बाहर निकाला गया। वहीं लोगों द्वारा बाइक को भी रस्सी डालकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।