मोहालीः छत लाइट्स के पास बड़ा हादसा हो गया। जहां एक ट्रक ने बाइक सवार बेटी और पिता को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार पिता बेटी को चंडीगढ़ में MBA का पेपर दिलवाने जा रहा था। रास्ते में अचानक एक ट्रक सामने आ गया और दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों की पहचान रमेश कुमार और उनकी बेटी 25 वर्षीय शर्मीता नामासी, बसंत बिहार डेरा निवासी के रूप में हुई है। रमेश के भाई चमेल सिंह ने बताया कि शर्मीता बनूड़ के कॉलेज में MBA दूसरे साल की छात्रा थी। सोमवार को MBA का पेपर चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में होना था, जिस पर रमेश अपनी बेटी को पेपर दिलवाने लेकर जा रहे थे। मोहाली के छत लाइट्स पर भयंकर दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन ट्रक चालक फिलहाल फरार बताया जा रहा है।