होशियारपुरः टांडा के मोहल्ला अईयापुर में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां आज अलसुबह 5:30 बजे 2 मंजिला मकान की छत गिर गई। इस हादसे पिता सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर शंकर मंडल 4 बेटियों और पत्नी के साथ इसी घर में रहता था। शंकर मंडल मजदूरी का काम करता था। आज सुबह करीब 5:30 बजे अचानक घर की छत गिर गई।
इस घटना में पूरा परिवार मलबे में दब गया। छत गिरने की सूचना मिलते ही मोहल्ला निवासी इकट्ठे हुए और वह तुरंत परिवार की मदद करने के लिए पहुंच गए। बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को मलबे से परिवार को बाहर निकाला। इस हादसे में शंकर मंडल, शिवानी और पूजा की मौत हो गई। वहीं शंकर मंडल की पत्नी और 2 अन्य बेटियों को गंभीर घायल अवस्था में टांडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हादसे को लेकर इलाके में शोक की लहर छा गई।