कपूरथला: जिले के गांव डडविंडी में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में किसानों ने रेलवे पटरियों पर बैठकर धरना लगा दिया। किसानों ने ट्रेन रोककर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए रेल आवागमन प्रभावित रहा। दरअसल, किसान नेताओं ने मांगों को लागू करने को लेकर रोष जताया है। घटना के दौरान धरने पर बैठे किसान पटरियों पर अपनी नाराजगी जता रहे थे।
इसी बीच एक ट्रेन मौके पर पहुंच गई। वहीं पुलिस की मौजूदगी में किसानों ने मिलकर दूर से ही ट्रेन को रूकने के इशारे करने शुरू कर दिए। पुलिस की मदद से किसानों ने धरने से पहले रोक दिया। दरअसल, जिस रफ्तार से ट्रेन आ रही थी, अगर उसे समय रहते नहीं रोका जाता तो कोई भी अनहोनी घटना हो सकती थी। मौके पर पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाकर हालात संभालने की कोशिश की।